जयपुर/मुंबई: IIFA Awards 2025: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे जयपुर में होने वाले आइफा अवॉर्ड्स में शिरकत करेंगे। राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। जयपुर में हो रहा IIFA अवॉर्ड्स का यह आयोजन न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे भारतीय सिनेमा के वैश्विक आकर्षण का हिस्सा भी बनाएगा। मुंबई में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने IIFA अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली को लेकर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि IIFA अवॉर्ड्स की 25वीं वर्षगांठ जयपुर, राजस्थान में मनाई जा रही है। जयपुर वह स्थान है जहां कई फिल्मों की शूटिंग भी होती है। यह एक बड़ा आयोजन होगा, जिससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
एमओयू और पर्यटन पर असर
राजस्थान सरकार और IIFA के बीच एक समझौता (MOU) हुआ है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन के अनुरूप राजस्थान को एक नई पहचान देगा। उन्होंने जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। साथ ही कहा कि यह आयोजन राजस्थान के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर है। यह राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा।
IIFA Awards 2025: सिल्वर जुबली की थीम: ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’
IIFA का यह संस्करण ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर आधारित होगा, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 8 मार्च को सोभा रियलिटी IIFA डिजिटल अवार्ड्स का आयोजन होगा, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए IIFA गार्डन
IIFA ग्रीन चैलेंज के तहत कार्यक्रम में शामिल सेलिब्रिटी और मेहमान एक-एक पौधा लगाएंगे। राजस्थान में IIFA गार्डन का निर्माण किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगा।
इस इवेंट में शामिल होने वाले शाहरुख खान ने IIFA से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि IIFA सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इसकी सिल्वर जुबली मनाना जादू से कम नहीं। मैं राजस्थान में प्रशंसकों के साथ नई यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं।”
इस बार के IIFA अवॉर्ड्स में कार्तिक आर्यन होस्ट की भूमिका निभाएंगे, जबकि नोरा फतेही जयपुर में अपनी परफॉर्मेंस से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.