
IED Blast : दंतेवाड़ा। जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारसूर-पल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों की पहचान इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश के रूप में हुई है।
IED Blast : घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटे हैं।