IAS Transfer
IAS Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस बदलाव में 10 जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदले गए हैं। इनमें रामपुर, कौशांबी, हाथरस, बस्ती, बलरामपुर और बस्ती जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।
IAS Transfer : नई नियुक्तियों के तहत अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि कौशांबी के DM मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। कृतिका ज्योत्सना को DM बस्ती बनाया गया है और पूर्व DM रवीश गुप्ता को MD पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हाथरस के DM राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर विभाग के पद पर भेजा गया है, वहीं अतुल वत्स अब हाथरस के नए जिलाधिकारी होंगे।
बड़े स्तर पर हुई इन नियुक्तियों में कई महत्वपूर्ण पद भी बदले गए हैं —
IAS राजेश कुमार बने विंध्याचल मंडल के नए कमिश्नर।
भानुचंद्र गोस्वामी को मेरठ मंडल का आयुक्त बनाया गया।
डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोदा को सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त की जिम्मेदारी मिली।
डॉ. रूपेश कुमार बने मंडल आयुक्त सहारनपुर।
वहीं, राजा गणपति आर को सीतापुर का नया DM बनाया गया है। इससे पहले सीतापुर के DM रहे अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS Transfer : ऊर्जा और उद्योग विभाग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला —
मयूर माहेश्वरी को MD उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और MD पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड नियुक्त किया गया है। IAS विजय किरण आनंद को उनके वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीएसआईडीए, एनआरआई सेल प्रभारी और सीईओ लीडर प्रोजेक्ट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IAS Transfer : अन्य प्रमुख नियुक्तियाँ —
अमनदीप डुली बने अपर आयुक्त मनरेगा।
ईशा दुहन को MD उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड की जिम्मेदारी मिली।
कुमार विनीत बने विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग।
शिव शरणप्पा जी.एन. को DM सिद्धार्थनगर और पुलकित गर्ग को DM चित्रकूट बनाया गया।






