
नई दिल्ली/रायपुर। IAS Prasanna R became Joint Secretary in Home Ministry: केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को कई अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। इन नियुक्तियों में छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी प्रसन्ना आर को भी शामिल किया गया। उन्हें गृह मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) बनाया गया है।
IAS Prasanna R became Joint Secretary in Home Ministry: जानकारी के अनुसार, प्रसन्ना आर जल्द ही अपना वर्तमान पद छोड़कर केंद्र में कार्यभार संभालेंगे। वे संभवतः 25 मार्च को गृह मंत्रालय में ज्वाइन करेंगे। यह पहली बार है जब प्रसन्ना आर केंद्र सरकार में डिप्टेशन (Deputation) पर जा रहे हैं।
IAS Prasanna R became Joint Secretary in Home Ministry: प्रसन्ना आर केंद्र में अगले पांच साल तक अपनी सेवाएं देंगे। वे इससे पहले छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी कार्यक्षमता और अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.