
Human Trafficking
Human Trafficking : सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से मानवता को झकझोर देने वाला मानव तस्करी का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन लोगों ने रिश्ते की आड़ में एक युवती को शादी का झांसा दिया और उसे उत्तर प्रदेश ले जाकर न सिर्फ उसका शोषण करवाया बल्कि उसे महज 70,000 रुपये में बेच भी दिया। इस शर्मनाक घटना में अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह की संलिप्तता उजागर हुई है।
शादी के नाम पर धोखा, यूपी में किया गया सौदा
पीड़िता की बहन ने 19 जून 2025 को मणिपुर पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन को शादी का झांसा देकर यूपी में बेच दिया गया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की और जांच में खुलासा हुआ कि अंबिकापुर के रहने वाले पति-पत्नी और उनका बेटा युवती को कानपुर ले गए थे। वहां दो स्थानीय तस्करों के साथ मिलकर युवती की जबरन शादी करवाई गई, जिसके बाद उसका यौन शोषण हुआ।
Human Trafficking : 70,000 में सौदा, सभी ने आपस में बांटे पैसे
शादी के नाम पर ठगी कर तस्करों ने पीड़िता को जालौन जिले के एक गांव में 70,000 रुपये में बेच दिया। प्राप्त रकम सभी आरोपियों ने आपस में बांट ली। पूछताछ में सभी ने इस आपराधिक कृत्य को स्वीकार कर लिया है।
अंतरराज्यीय ऑपरेशन में सात गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने अंबिकापुर से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और कानपुर ले जाकर दो तस्करों को पकड़ा। जालौन से एक और आरोपी को दबोचने के बाद कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और 3,100 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो मानव तस्करी के लिए उपयोग किए गए थे।
Human Trafficking : पीड़िता को सुरक्षित लाया गया वापस
कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता को उत्तर प्रदेश से सकुशल वापस छत्तीसगढ़ लाया गया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.