
Holi 2025: देशभर में होली का उत्सव, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं...
नई दिल्ली: पूरा देश शुक्रवार (14 मार्च 2025) को रंगों का पर्व होली मनाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 मार्च) को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करे, साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।”
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम:
होली के त्योहार पर देशभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
दिल्ली में विशेष निगरानी:
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनज़र 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की भी सहायता ली जा रही है। पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट:
उत्तर प्रदेश में भी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि “राज्यभर के सभी जिलों में शांति समिति और स्थानीय प्रशासन के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। पुलिस किसी को भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी।”
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। देशभर में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि लोग उत्साह और उमंग के साथ त्योहार मना सकें।