
Himani Murder: हरियाणा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवान की हत्या में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार...
नई दिल्ली: Himani Murder: हरियाणा की कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवान हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हिमानी की हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी।
Himani Murder: फेसबुक पर हुई थी पहली मुलाकात
पुलिस के अनुसार, सचिन और हिमानी की पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। सचिन अक्सर हिमानी के रोहतक स्थित घर आता-जाता था।
Himani Murder: हत्या की पूरी कहानी
आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को वह हिमानी के घर गया था और वहीं रुका था। अगले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि सचिन ने हिमानी की चुन्नी से उसे बांध दिया और मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
झगड़े के दौरान सचिन के हाथों में चोट लग गई, जिससे हिमानी की रजाई पर खून के धब्बे लग गए। इसके बाद आरोपी ने रजाई का कवर उतारा और हिमानी के शव को एक सूटकेस में भर दिया।
Himani Murder: हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की साजिश
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के गहने, अंगूठी, लैपटॉप और मोबाइल एक बैग में डाल लिए और उसकी स्कूटी लेकर बहादुरगढ़ चला गया। रात में हिमानी के घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर दी और ऑटो से सूटकेस में शव लेकर सांपला इलाके में पहुंचा, जहां उसने शव को फेंक दिया और बस से फरार हो गया।
Himani Murder: एसआईटी गठित, सभी सामान बरामद
हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी, जिसके बाद सचिन को गिरफ्तार कर हिमानी के सभी सामान भी बरामद कर लिए गए।
राजनीतिक रंजिश की भी जांच
हिमानी के परिवारवालों का कहना है कि उनकी राजनीतिक उन्नति से कुछ लोग जलते थे। वह कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ भी नजर आई थीं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.