Hijab Controversy CM Nitish
Hijab Controversy CM Nitish: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद अब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ कथित व्यवहार को लेकर पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी और डॉन शहजाद भट्टी ने मुख्यमंत्री को खुली धमकी दी है। इस धमकी के बाद बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Hijab Controversy CM Nitish: दरअसल, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग एक हजार नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान एक महिला डॉक्टर हिजाब पहनकर मंच पर पहुंचीं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई और कथित तौर पर हिजाब हटाने की कोशिश की। इस घटना के बाद महिला डॉक्टर असहज नजर आईं और अधिकारियों ने उन्हें मंच से हटाया। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई और विपक्ष तथा मुस्लिम संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
Hijab Controversy CM Nitish: इसी बीच पाकिस्तान का चर्चित डॉन शहजाद भट्टी सामने आया। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर अंजाम बुरा होगा। हालांकि भारतीय मीडिया ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
शहजाद भट्टी को हवाला, हथियार तस्करी और आतंकी नेटवर्क से जुड़ा बताया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी विदेशी आतंकी का इस तरह किसी भारतीय मुख्यमंत्री को धमकी देना गंभीर मामला है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






