Heli taxi service in Himachal
Heli taxi service in Himachal: शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और दूरस्थ क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत हेली टैक्सी सेवा जल्द शुरू होने वाली है। दो कंपनियां हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड इस सेवा का संचालन करेंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी टेंडर के बाद दोनों कंपनियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सेवा संचालन के खर्च का 80 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी।
Heli taxi service in Himachal: हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से भुंतर (कुल्लू) और रिकांगपिओ (किन्नौर) के लिए उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। शिमला-भुंतर रूट पर रोजाना दो उड़ानें होंगी, जिनका प्रति व्यक्ति किराया 3500 रुपये होगा। वहीं शिमला-रिकांगपिओ रूट पर रोजाना एक उड़ान चलेगी और किराया 4000 रुपये निर्धारित किया गया है। किन्नौर के लिए हेरिटेज एविएशन सप्ताह के सातों दिन सेवा देगी।
Heli taxi service in Himachal: दूसरी ओर, पवन हंस लिमिटेड चंडीगढ़-शिमला-मनाली और शिमला-रिकांगपिओ (रामपुर के रास्ते) रूट पर सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी की औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं और किराया अभी तय नहीं किया गया है।
Heli taxi service in Himachal: पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने बताया, “दोनों कंपनियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री इन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।” संजौली हेलीपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
