
Health Care : हील्स पहनने से पहले जान लें डॉक्टर की यह जरूरी सलाह...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Health Care : हील्स पहनने से पहले जान लें डॉक्टर की यह जरूरी सलाह...
Health Care : लड़कियों को हील्स पहनना बेहद पसंद होता है, लेकिन अगर सही हील्स का चुनाव न किया जाए तो यह पैरों, घुटनों, पीठ और पोश्चर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। गलत हील्स पहनने से पैरों में दर्द, बैलेंस की समस्या और चलने में परेशानी हो सकती है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर योकेश अरुल ने बताया कि कौन-सी हील्स पहनना सेहत के लिए कम नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी हील्स पहनती हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
ब्लॉक हील्स vs स्टेलेटोज हील्स
वेजेज हील्स vs स्टेलेटोज
प्लेटफॉर्म हील्स – सबसे आरामदायक विकल्प
खुले पंजे वाले सैंडल vs बंद पंजे वाले सैंडल
हील की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
पैरों में दर्द और सूजन
पीठ और घुटनों में दर्द
चलने और बैलेंस बनाने में दिक्कत
पोश्चर बिगड़ना
पैर की हड्डियों और जोड़ों पर असर
अगर आपको हील्स पहनना पसंद है, तो सही हील्स का चुनाव बेहद जरूरी है। ब्लॉक हील्स, वेजेज और प्लेटफॉर्म हील्स स्टेलेटोज हील्स के मुकाबले अधिक आरामदायक होती हैं। साथ ही, 2 इंच से ज्यादा ऊंची हील्स से बचना चाहिए ताकि पैरों, घुटनों और पीठ पर अधिक दबाव न पड़े।
स्टाइल के साथ सेहत का भी रखें ध्यान और सही हील्स पहनें!
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Health Care : हील्स पहनने से पहले जान लें डॉक्टर की यह जरूरी सलाह…”