
HBD Amitabh Bachchan
HBD Amitabh Bachchan: मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर 2025 को अपना 83वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है। इस खास मौके पर उनके मुंबई स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर फैंस का उत्साह चरम पर था। देशभर से आए चाहने वालों ने ‘कुली’, ‘विजय’ और ‘याराना’ जैसे किरदारों के गेटअप में डांस किया, उनके मशहूर गाने गाए और केक काटकर जन्मदिन मनाया। कई फैंस ने अमिताभ की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनी, तो कुछ ने उनके टैटू बनवाए। रात 12 बजे से ही सैकड़ों फैंस ने मिठाइयां बांटी और “हैप्पी बर्थडे अमित जी, तुम जियो हजारों साल” के नारे लगाए।
HBD Amitabh Bachchan: एक फैन ने कहा, “आज हमारे लिए दीवाली और होली है। हम हर साल 11 अक्टूबर का इंतजार करते हैं। ईश्वर बिग बी को लंबी उम्र दे।” बीकानेर से आए फैन ने कहा, “हैप्पी बर्थडे गुरुदेव, आपका आशीर्वाद हमें मिलता रहे।” छत्तीसगढ़ के एक प्रशंसक ने उन्हें “आन, बान और शान” बताते हुए शुभकामनाएं दीं। गुजरात से आए एक फैन, जिन्हें ‘जूनियर बच्चन’ कहा जाता है, ने बताया कि वह खासतौर पर बिग बी को बधाई देने आए।
HBD Amitabh Bachchan: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर भी जन्मदिन का जश्न खास रहा। जावेद अख्तर और फरहान अख्तर की मौजूदगी में बिग बी ने ‘जंजीर’, ‘शोले’ जैसी फिल्मों की यादें ताजा कीं। उन्होंने अपनी मां तेजी बच्चन को याद कर भावुक क्षण भी साझा किए। सुरक्षा कारणों से अमिताभ फैंस से नहीं मिल सके, लेकिन उनके चाहने वालों का जोश और प्यार बरकरार रहा। 83 की उम्र में भी उनकी ऊर्जा युवाओं को प्रेरित करती है।
View this post on Instagram