
Hathras Incident Update
Hathras Incident Update
Hathras Incident Update : उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है..और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं वही घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चलाया जा रहा है..
Hathras Incident Update : हाथरस की घटना के बाद से भोले बाबा उर्फ नारायण हरि साकार और उनका परिवार फरार चल रहा है… इस बाबा के आश्रम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चल रहे हैं इनमें से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बाबा का एक आलीशान आश्रम है
और बाबा का ग्वालियर से गहरा नाता भी है…. नारायण हरि बाबा यहां आकर अक्सर सत्संग करता था… बाकायदा बाबा का ग्वालियर के तिगरा रोड पर स्थित झंडापुरा गांव में एक आलीशान आश्रम बना हुआ है.
इस आश्रम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है… और बाबा ने जी शिष्य से मकान किराए पर लेकर आश्रम बनाया था पुलिस उस मकान मालिक को बुलाकर उससे पूछता कर रही है….
लोगो की माने तो झंडापूरा गांव के इस आश्रम में बाबा के साथ लड़कियां भी रुकती थी… बाबा को किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा नहीं था यही वजह है ..कि बाबा उत्तर प्रदेश से अपने साथ सुरक्षा गार्ड लेकर आते थे.. जो उनके चारों तरफ सुरक्षा में तैनात रहते थे…
CG CM Jandarshan : सीएम साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को 2-2 लाख रुपए के चेक वितरित किए….
झंडापुरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि.. बाबा यहां पर कई दिनों तक इस आश्रम में रुकते थे.. सत्संग के दौरान उनके साथ चार से पांच लड़कियां भी इस आश्रम में रुकती थी.. बाबा के सत्संग सुनने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आते थे..
लाखों की संख्या में यहां उनके अनुयाई पहुंचते थे.. और एक भव्य और आलीशान मंच भी बाबा ने तैयार किया था जिस पर बैठकर वह सत्संग करते थे वहीं मंच के सामने एक ट्रैक बनाया गया था जिस पर बाबा चलते थे तो लोग उनके पैरों की धूल लेने के लिए भगदड़ सी मच जाती थी,
वहीं पास में रहने वाली एक महिला ने बताया कि जब भी यहां सत्संग हुआ करता था तो बाबा के लोग यहां आकर उन्हें अक्सर परेशान करते थे कभी उनके घर में घुस जाते थे तो कभी छत पर चढ़ जाते थे लाख मना करने के बाद भी वह लोग धमकाते थे और यही कारण है कि यह लोग भी काफी बाबा से परेशान थे।।
ग्वालियर के तिगरा रोड पर स्थित झंडापुरा आश्रम में तकरीबन 15 बीघा से अधिक जगह में सत्संग होता था.. इसके लिए एक मंच भी बनाया गया है. बात अगर साल.2023 की की जाए तो भोले बाबा का सत्संग यहां हुआ था ..जिसमें तकरीबन एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे..
वहां रहने वाले लोगों का कहना है.. कि बाबा अक्सर महिलाओं से गिरे हुए नजर आते हैं.. कुंवारी लड़कियां बाबा की सेवा में लगी रहती थी… और इस पूरे आयोजन की किसी को भी कोई वीडियो और फोटो बनाने की इजाजत नहीं थी और अगर कोई ऐसा करता तो उसकी कठोर दंड दिया जाता था
बाबा सत्संग के दौरान अपने आप को भगवान बताते थे.. और उनके अनुयाई भी उनको भगवान मानते थे… अब इस पूरे आश्रम को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है और हर एक एंगल से इस आश्रम की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं आश्रम में रहने वाले लोग फरार हैं जिस व्यक्ति से बाबा ने यह आश्रम किराए पर लिया था पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।।