
हसदेव नदी हादसा : लापता छात्र का शव 72 घंटे बाद बरामद, 2 की तलाश जारी
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
हसदेव नदी हादसा : लापता छात्र का शव 72 घंटे बाद बरामद, 2 की तलाश जारी
हसदेव नदी हादसा : छत्तीसगढ़ की हसदेव नदी में डूबे सागर चौधरी नामक छात्र का शव 72 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। शव जलकुंभी के नीचे फंसा मिला, जिसे SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
SDRF की टीम युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
अब भी दो छात्रों का कोई सुराग नहीं मिला है।
गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन की मदद से हसदेव नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।
सागर चौधरी का शव 72 घंटे बाद बरामद।
लाश जलकुंभी के नीचे फंसी थी।
दो अन्य छात्रों की तलाश में जुटी SDRF।
हसदेव नदी में लगातार चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन।
SDRF और पुलिस टीम दो लापता छात्रों की तलाश तेज करेगी।
शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से डूबने के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
प्रशासन परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दे चुका है।
इस हादसे ने नदी किनारे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
1 thought on “हसदेव नदी हादसा : लापता छात्र का शव 72 घंटे बाद बरामद, 2 की तलाश जारी”