
Haryanvi Model Sheetal Murder
Haryanvi Model Sheetal Murder: सोनीपत : हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मॉडल की लाश सोमवार सुबह सोनीपत के खांडा गांव के पास खरखौदा नहर से बरामद हुई। इस जघन्य हत्या का आरोप शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील पर लगा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Haryanvi Model Sheetal Murder: गुमशुदगी से हत्या तक का दर्दनाक सफर
शीतल की बहन ने रविवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नेहा नाम की बहन ने पुलिस को बताया कि शूटिंग के लिए निकली शीतल का आखिरी कॉल उसे मिला था, जिसमें वह रोते हुए बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहा है और मारपीट कर रहा है। इसके तुरंत बाद कॉल कट गई और फिर शीतल से कोई संपर्क नहीं हो सका।
Haryanvi Model Sheetal Murder: नहर से मिली लाश, बॉडी पर चोट के निशान
सोमवार सुबह शीतल की लाश नहर से बरामद की गई। पहचान उसकी छाती और हाथों पर बने टैटू से की गई। बॉडी पर गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारणों की जानकारी सामने आएगी।
Haryanvi Model Sheetal Murder: मॉडल का बॉयफ्रेंड मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार, शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील की कार भी पास की ही एक दूसरी नहर से बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि वह शीतल को उसी कार में लेकर गया था। हत्या के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और सुनील की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
Haryanvi Model Sheetal Murder: परिजनों का आरोप, जल्द गिरफ्तारी की मांग
शीतल के परिवार ने बॉयफ्रेंड सुनील पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही एक्शन ले लेती, तो शायद शीतल की जान बचाई जा सकती थी। अब परिवार आरोपी की गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की मांग कर रहा है।