
Haryana Dhan Kharidi 2024
Haryana Dhan Kharidi 2024 : प्रदेश में अब तक 31,22,866 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, 21,35,806 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान
धान और बाजरा खरीद के लिए किसानों को अब तक 4,783 करोड़ रुपये का किया जा चुका भुगतान
प्रदेशभर 35 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान की हुई आवक, जिसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 31,22,866 मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा गया
अब तक 21,35,806 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान
कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 7,19,497 टन, कैथल में 6,75,887 मीट्रिक टन, करनाल में 6,26,219 मीट्रिक टन, अम्बाला जिला में 3,32,541 मीट्रिक टन धान की हुई ख़रीद
1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी है जारी
अब तक 3,44,795 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया, जिसका किसानों को 469 करोड़ का किया गया सीधा भुगतान