
Hamirpur News डीजे का फ्रेम गिरने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत...
Hamirpur News : हमीरपुर : DJ का फ्रेम गिरने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, बर्थडे पार्टी के दौरान मासूम के ऊपर डीजे का फ्रेम गिरा गया जिससे मासूम के सिर में चोट लग गई
जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां गम्भीर रूप से घायल मासूम ने दम तोड दिया,
पड़ोस में रह रहे डीजे संचालक योगेश के बेटे का जन्मदिन था जिसमे डीजे लगाया गया था
पार्टी खत्म होने के बाद अपने घर को वापस जा रही मासूम के ऊपर डीजे का फ्रेम गिर गया था, और मासूम बच्ची की मौत हो गई, मासूम बच्ची की मौत से परिजनों का रो–रो कर हुआ
बुरा हाल, मृतक मासूम की मां ने डीजे संचालक के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर मुहाल का।
Pendra Breaking : कोरबा जिले के पाली पुलिस की स्कॉर्पियो पलटी…सब इंस्पेक्टर की मौत
हमीरपुर नगर के मेरापुर मोहल्ले का है जहां पड़ोसी के घर बर्थडे पार्टी को लगाया गया डीजे एक मासूम बच्चों की मौत का सबब बन गया, कार्यक्रम निपटने के बाद दरवाजे पर खड़ा डीजे का फ्रेम खेलते समय बच्ची के ऊपर गिर गया
सिर में गंभीर चोटे आने से घायल बच्ची की इलाज के दौरान देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई मुख्यालय के मेरापुर निवासी स्वामी प्रसाद निषाद के पड़ोसी योगेश कुमार डीजे संचालक है, उसके बच्चे का जन्मदिन था
योगेश ने दरवाजे पर डीजे लगाया हुआ था, शाम को पड़ोसियों के बच्चे डीजे फ्रेम के आसपास ही खेल रहे थे, तभी अचानक फ्रेम स्वामी प्रसाद की तीन वर्षीय पुत्री सुरभि के सिर के ऊपर गिर गया
जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया, सुरभि की दादी कुसमा ने बताया कि बच्ची को कानपुर ले जाने के लिए स्वामी प्रसाद पैसों का बंदोबस्त करने
निकल गया, जिसमें देरी हो गई और देर शाम बच्ची ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, मृतका की मां उमा ने योगेश के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।