
Gwalior News : गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने करते हैं चोरी, 2 चोर सगे भाइयों का अजीबो गरीब खुलासा...वीडियो वायरल
Gwalior News : ग्वालियर : चोरी के मामले में पकड़े गए दो सगे भाइयों से पुलिस पूछताछ में अजीबोगरीब खुलासा, अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
अक्सर सुना है कि प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं और फिर उन्हें दुनियादारी में अच्छे बुरे का फर्क भी समझ नहीं आता इस बात को चरितार्थ कर दिया दो ऐसे सगे भाइयों ने जिन्हें ग्वालियर पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि वे अपने और दिल्ली में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चों को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस आरोपियों को निशानदेही से चोरी का माल भी बरामद किया है। दरअसल हस्तिनापुर में फरियादी मुनेश पिता शोभाराम जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी डबका ने नगदी 16000/- रूपये, सोने-चांदी के जेवरात तथा तीन मोबाइल
Gwalior News
चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके साथ ही थाना उटीला के ग्राम सौंसा में बबलू यादव के मकान से भी ताला तोड़कर एक मोबाइल व नगदी चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी। पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की
घटनाओं को खुलासा करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि मुखबिर सूचना व साइबर सेल की मदद से मेहगांव जिला भिंड के रहने वाले दो सगे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
गई तो उनके द्वारा अपना नाम रवि धानुक एवं विशाल धानुक पुत्र अशोक धानुक निवासी मेहगांव जिला भिण्ड बताया और उनके द्वारा थाना हस्तिनापुर की एक चोरी एवं थाना उटीला की दो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों न बताया कि नशे व प्रेमिका के खर्च के लिए पैसे कम पड़ने के कारण दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे।
Honey Trap Case : भेल अफसर हनी ट्रैप मामले में उज़्बेकिस्तान की लड़कियों का इस्तेमाल…पढ़े पूरी खबर
थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को थाने के चोरी के अपराध में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।