
Gwalior News
Gwalior News : ग्वालियर – ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज.. जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनी… समस्याओं का तत्काल कराया समाधान…
दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोमवार को अचानक ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे, मंत्री तोमर ने कलेक्ट्रेट में मौजूद आम लोगों से उनका हाल-चाल जाना तो वही अलग-अलग विभागों में जाकर कर्मचारियों की
कार्यप्रणाली को भी परखा.. इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग किसान को जमीन पर बैठा देख,उनके साथ जाकर बैठ गए..वही जब बूढ़े किसान ने मंत्री तोमर को बताया कि वह अपने खेत की नकल दस्तावेज
Gwalior News
के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं.. तो मंत्री उनका हाथ पड़कर उन्हें तहसील कार्यालय में ले गए और स्पॉट पर ही उन्हें नकल दस्तावेज दिलवाएं.. वही मंत्री तोमर जब नागरिक खादय आपूर्ति विभाग के ऑफिस में पहुंचे और वहां उन्हें
जानकारी मिली कि काफी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा,.. तो उन्होंने जिला जिला खादय आपूर्ति अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई, तत्काल पीएस के संज्ञान में भी उन्होंने यह मामला पहुंचाया…
मंत्री के सख्त तेवर को देखकर विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल बंद पड़ी हुई राशन की POS मशीन को ठीक करा कर, हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराया…