Gwalior News : एप्पल कंपनी की नकली एसेसरी सामान बेचने वाले दुकानों पर क्राइम ब्रांच की दबिश
Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एप्पल कंपनी की नकली एसेसरी सामान बेचने वाली दो दुकानों पर छापा मार करवाई की गई..दुकानों से बड़ी संख्या में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट चार्जर मोबाइल के अन्य पार्ट्स हुए बरामद हैं..
लाखों रुपए का नकली सामान जप्त किया है… क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.. उनसे पूछताछ की जा रही है..ग्वालियर के टोपी बाजार स्थित धाकड़ और तिरुपति एसेसरीज सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है..
क्राइम ब्रांच पुलिस को एप्पल कंपनी के GM ने शिकायत की थी..एप्पल कंपनी के नकली पार्ट्स बाजार में बेचे जा रहे हैं.. उसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है.. हिरासत में लिए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है ..
Mahasamund Teacher Viral Video : नशे में धुत्त शिक्षक पहुंचा स्कूल, वीडियो वायरल
