
Gwalior Crime Update : सड़क ठेकेदार ने गोली मारकर की थी पत्नी और बेटे की हत्या, बाद में खुद को भी मार ली गोली...
Gwalior Crime Update : ग्वालियर : सड़क ठेकेदार ने गोली मारकर की पत्नी और बेटे की हत्या,बाद में खुद को भी गोली मारकर दी जान,नगर निगम और पीडब्लूडी में था नरेंद्र सिंह चौहान सरकारी ठेकेदार,मृतका सीमा के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट,सुसाइट नोट में लिखा है अक्षरशः,”मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार,मेरी सरकार से अपील है
कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए ?सीमा सिंह चौहान”,बताया गया है साले की प्रताड़ना से तंग था नरेंद्र,पूर्व में नरेंद्र का पार्टनर था साला,साले की शिकायत पर मोटी रकम का भुगतान रुका है नरेंद्र का,मृतकों में ठेकेदार नरेंद्र के अलावा उनकी पत्नी सीमा और बेटा आदित्य शामिल,घटना के बारे में सबसे पहले पता चला नौकर को,किसी काम से घर से नौकर गया था
बाहर,आने पर कोशिश करने के बाद भी नहीं खुला दरवाजा,अन्य कर्मचारी पर थी डोर लॉक की चाबी,कर्मचारी को बुलवाकर खुलवाया गया ताला,मकान की पहली मंजिल पर नरेंद्र ने दिया घटना को अंजाम,बिस्तर पर पत्नी और बेटा व जमीन पर मिली नरेंद्र की लहुलुहान लाश,घटना की
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम,खुदकुशी में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक मौके से बरामद,पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा,मर्ग कायम करके विवेचना शुरू की,12 बीघा पानी की टंकी के पास विनय नगर सेक्टर 4 की घटना,बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला