
कोण्डागांव में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई....
कोण्डागांव: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को कोण्डागांव में सिख समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समाज के बच्चों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया
गुरुद्वारे के ज्ञानी गुरप्रीत सिंह खालसा जी और सिख समाज के बच्चों ने इस पावन दिवस पर शब्द गायन प्रस्तुत किया। उनके माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे श्री अखंड साहिब जी के पाठ की समाप्ति के साथ हुई, इसके बाद कीर्तन का आयोजन किया गया।
प्रसाद और लंगर का आयोजन
कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग—कीरत करो, नाम जपो, वंड छको—के अनुसरण में गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया। इसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु घर की खुशियां साझा कीं।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि सामुदायिक एकता और सेवा का भी प्रतीक बना। इस अवसर पर कोण्डागांव के सिख समाज और अन्य श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।