
Gurjar Reservation Movement
Gurjar Reservation Movement
विष्णु आशीर्वाद
Gurjar Reservation Movement : दौसा : गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 16 वीं बरसी पर सिकंदरा में आयोजित हो रही है श्रद्धांजलि सभा शहीदों के परिजनों सहित गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधी पहुंच रहे हैं शहीदों को श्रद्धांजलि देने
South Indian Food Festival : साउथ इंडियन फूड फेस्टीवल आज से शुरू
Gurjar Reservation Movement : शहीदों के परिजन श्रद्धांजलि देते समय हो रहे हैं भावुक गुर्जर समाज के हजारों महिला पुरुष सिकंदरा शहीद स्थल पर पहुंचे हैं शहीदों को श्रद्धांजलि देने 2008 में आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में हुए थे शहीद
गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 76 गुर्जरो ने अपना बलदान दिया था भीषण चिलचिलाती धूप में हीटवेव की परवाह नहीं करते हुये श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे
गुर्जर आरक्षण का नाम सुनते ही लोगों के दिलों और दिमाग में सनसनी फैल जाती है। यह वही गुर्जर आंदोलन था जिसने प्रदेश से नहीं हिंदुस्तान की चाल को भी रोक दिया था और इस गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आज 16वीं बरसी दौसा जिले के सिकंदरा में मनाई जा रही है।
गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 16वीं बरसी पर शुक्रवार को सिकंदरा में शहीद स्थल पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए। जहां पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन में गुर्जर समाज के लोग शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।
Gurjar Reservation Movement
इस भीषण चिलचिलाती धूप में हीटवेव की परवाह नहीं करते हुये श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन जगराम गुर्जर ने कहा कि इन 16 सालों में गुर्जर समाज के लोगों ने
Durg Crime News : फांसी पर लटकी मिली नव विवाहिता की लाश…
काफी तरक्की की है और आगे भी तरक्की करते रहेंगे। गुर्जरों का आरक्षण के लिए संघर्ष 2006 से नहीं 2000 से संघर्ष शुरू हुआ था। 2000 से लेकर 2006 तक समाज को मोटिवेट करने में ही निकल गया था। समाज का टेस्ट लेने के लिए हिण्डौन में रेल रोको आंदोलन किया गया
था। उसके बाद संघर्ष पर संघर्ष करते रहे। इसमें हमने खोया भी काफी है इस संघर्ष के दौरान हमने समाज के 76 योद्धाओं को खोया है। लेकिन हमने पाया भी है। गुर्जरों में आईआईएस बने हैं। बेटियों ने बहुत अच्छी तरक्की की है। आज राजस्थान में गुर्जरों की पांच बच्चियों ने टॉप
किया है। पिछली बार भी हमारे पांच बेटियों ने टॉप किया था और वह ऐसी बच्चियों है जिनके मां घरों में काम कर उन्हें पढ़ाया और आज उन्होंने टॉप किया है। आज इस बात की हमें खुशी है कि समाज बहुत तरक्की कर रहा है हर क्षेत्र में। कैप्टन ने कहा कि मुझे एक कर्नल किरोड़ी बैसला
की वह बात याद आ रही है छा जाओ और छाये रहो। आज हमारे गुर्जर समाज के बच्चे फाइटर पायलट बन गई है। यही समाज की तरक्की है। तरक्की की कोई सीढ़ियां नहीं होती है कर्नल साहब का सपना था उसे समाज पूरा कर रहा है और जो कर्नल साहब ने जो पांच शिक्षा दी थी आज समाज उसे पांच शिक्षाओं पर चल रहा है और आगे बढ़ रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.