भिलाई। GST ऑफिसर के बेटे की कारस्तानी : दुर्ग पुलिस ने नागपुर से एक GST ऑफिसर के बेटे को ठगी के आरोप में अरेस्ट किया है। बिटकाई ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का
लालच देकर एक महिला से उसने 36 लाख रुपए ठगा, उसके बाद नागपुर भगा जहां से उसे पुलिस ने दबोचा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि उसके पिता छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पदस्थ भी रह चुके हैं।
GST ऑफिसर के बेटे की कारस्तानी : क्या है पूरा मामला
आरोपी के पिता छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रह चुके हैं। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। असल, स्मृति नगर जुनवानी की रहने वाली वैष्णवी नायर ने 16 अगस्त 2024 को थाने में अपनी तहरीर दी , जिसमें उसने लिखा था
कि वो साल 2016 में बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान नागपुर के न्यू वसुंधरा सोसाइटी बेल तरोरी रोड के रहने वाले उसके जूनियर तनमय विनोद कोहड़ (28) से उसकी दोस्ती हुई।
वैष्णवी इंजीनियरिंग करने के बाद आईटी कंपनी पुणे में जॉब कर रही थी । 2019 में अचानक एक दिन तनमय का फोन आया और बताया कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। वह डिग्री लेने आया है। उनके ऑफिस में कोई नौकरी मिल सकेगी क्या ? इस पर वैष्णवी ने उसे बताया कि जॉब होगी तो उसे बताएगी।
आरोपी ने कैसे दिया लालच
इस दौरान तनमय ने बताया कि, एक बिटकॉइन ऑनलाइन ट्रेडिंग का गेम है। उसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। उसने वैष्णवी से फोन पर बात करते समय 7800 रुपए लेकर उसमें इन्वेस्ट करा दिया। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का मुनाफा दिया।
इससे वैष्णवी उसकी बातों में आ गई। तनमय ने वैष्णवी से कहा कि, इसमें बड़ा इन्वेस्ट करोगी तो बड़ा फायदा होगा। पैसे रिटर्न की गारंटी मेरी। वैष्णवी ने उसके खाते में 10 अगस्त 2020 से लेकर 28 अप्रैल 2022 के बीच 3 ट्रांजेक्शन में 73051 रुपए, 510362 और 3031299 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
जब वैष्णवी ने अपना रिटर्न मांगा तो तनमय उसे बहाने बताने लगा। तब उसने सुपेला थाने में इसकी तहरीर दर्ज़ कराई। इसके बाद स्मृति नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तनमय को पकड़ने के लिए नागपुर गई।
उसके लोकेशन को ट्रैस कर न्यू वसुंधरा सोसाइटी बेल तरोरी रोड नागपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई है। जहां उससे लगातार पूछताछ जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.