
Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा से ‘ग्रे डिवोर्स’ लेने जा रही हैं सुनीता आहूजा? जानें सच्चाई...
Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि शादी के 37 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रेड्डिट से शुरू हुई अफवाह
दरअसल, यह खबर एक रेड्डिट पोस्ट के जरिए फैली, जिसमें दावा किया गया था कि गोविंदा किसी 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, और इसी वजह से उनकी शादी टूट रही है। हालांकि, बाद में उस यूजर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह खबर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया पोर्टल्स पर वायरल हो चुकी थी।
Govinda-Sunita Divorce: अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। सुनीता अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में, जबकि गोविंदा बंगले में रहते हैं। उन्होंने इसे केवल शेड्यूल की असमानता बताया था, लेकिन अब इसे तलाक की अफवाहों से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्या सच में हो रहा है तलाक?
गोविंदा और सुनीता की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ‘ग्रे डिवोर्स’ (50 की उम्र के बाद होने वाला तलाक) की चर्चा के साथ यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाकई दोनों अलग हो रहे हैं?
फिलहाल, जब तक खुद गोविंदा या सुनीता इस बारे में कुछ नहीं कहते, तब तक यह सिर्फ एक अफवाह ही मानी जा रही है।