
Gorakhpur Road Accident 3 बाइको की टक्कर में 5 की मौत....
गोरखपुर : Gorakhpur Road Accident : गोरखपुर सड़क हादसा तीन बाइक की टक्कर में 5 की मौत एक बाइक पर सवार पिता और दो मासूम पुत्रियों की मौत दूसरे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत व अन्य तीन घायल सभी घायलों का इलाज मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में चल रहा
मौके पर डीएम कृष्ण करुणेश और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम से बातचीत कर इलाज की जानकारी ली मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे एक बाइक पर सवार पिता और दो पुत्रियां
वहीं दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक भी मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद दोनों घरों में कोहराम मच गया है सभी परिजनों का रो रो के बुरा हाल है
गोरखपुर के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की देर रात तीन बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा सहित तीन घायल हैं।
तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को मोचर्री में रखवा दिया है वहीं घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
मरने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रात (34) और उनकी दो साल की बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के अलावा रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले
सूरज (28) के रूप में हुई। जबकि हादसे में विक्रात की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। जबकि तीसरे बाइक पर सवार युवक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि विक्रांत बाइक से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर वापस मोहद्दीपुर
बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की
बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जाकर भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों में कोहराम मच गया है।