
Gorakhpur News : 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी....
Gorakhpur News
देवेन्द्र प्रताप सिंह, गोरखपुर
Gorakhpur News : उनके साथ बन मंत्री अरुण कुमार भी मौजूद. दौरे के पहले दिन सुबह 10.10 पर गोरखपुर के चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी. यहां उन्होंने बब्बर शेर भारत, और शेरनी गौरी को चिड़िया घर गोरखपुर में छोड़ा. इटावा सफारी से लाए गए थे दोनो शेर और शेरनी.
Gorakhpur News : सीएम योगी चिड़िया घर सर्किट हाउस निकले. यहां वह अधिकारियों के साथ समीझा बैठक करेंगे उसके बाद वह देवरीया बाईपास पर जायेंगे. वहां हो रहे निर्माण कार्यो का CM करेंगे निरीक्षण. पैडलेगंज नौषड पर बन रहे सिक्सलेन, गोडधोइया नाले निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे. रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे CM
MP Bhopal Breaking : सीएम मोहन यादव आज उज्जैन और ग्वालियर जिले के दौरे पर….