Black Friday 2024 : इस वर्ष कब मनाया जायेगा गुड फ्राइडे, जानें महत्त्व और इतिहास
Black Friday 2024 : गुड फ्राइडे भगवान यीशु मशीह के शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड फ्राइडे को ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या होली फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है
Black Friday 2024 : इस साल गुड फ्राईडे 29 मार्च को यानि कल मनाया जाएगा. ऐसा मान्यता है कि मानव जाति की रक्षा को लेकर प्रभु यीशु ने बलिदान दे दिया था.
यीशु को यहूदी शासकों ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. इस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया. ये दिन शुक्रवार था.
इसे गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. इस कारण से ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु के बलिदान के रूप में याद करते हैं
इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर प्रार्थना सभा में सम्मलित होते हैं. इसके साथ प्रभु यीशु की याद में उपवास भी रखा जाता है. उपवास को करने के बाद मीठी रोटी बनाई जाती है. गुड फ्राइडे को पुरे विश्वभर में सभी ईसाई लोग मनाते हैं.
. हर वर्ष गुड फ्राइडे को अंग्रेजी कैलेडर के हिसाब से अप्रैल के माह में मनाया जाता है. मगर, इस साल 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा.
इस दिन प्रभु यीशु मशीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था. उस समय धार्मिक कंट्टरपंथियों ने रोम के शासक से शिकायत करके उन्हें शूली पर चढ़ाने को कहा. प्रभु ईसा मसीह प्रेम और शांति के प्रतीक थे. इस वजह से ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे को काले दिवस के रूप में मनाते हैं.






