गौरेला पेंड्रा मरवाही : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए विवादित बयान के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की गौरेला पेण्ड्रा मरवाही इकाई ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. अंबेडकर के बारे में अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की। पार्टी ने कहा कि यह बयान न केवल सदन की कार्यवाही की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह अंबेडकर जी के सम्मान को भी गंभीर रूप से आहत करता है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गृह मंत्री ने अपने पद की गरिमा को नजरअंदाज करते हुए अंबेडकर जी के नाम पर आपत्ति जताई और उनका अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बयान के पीछे राजनीतिक कुंठा झलकती है, जो विशेष वर्ग के नेताओं को अपमानित करने के लिए दी गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सरकार से मांग की है कि सदन की कार्यवाही से इस विवादित बयान को हटाया जाए और गृह मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।
यह विरोध प्रदर्शन पार्टी के नेताओं द्वारा उस बयान के प्रति नाराजगी को दर्शाता है, जिसमें डॉ. अंबेडकर के योगदान को घटित किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.