
गोवा विधानसभा स्पीकर ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
Goa Assembly Speaker Resign: गोवा। गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 57 वर्षीय कैनाकोना विधायक ने विधानसभा परिसर में राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया क्योंकि, उपाध्यक्ष जोशुआ डिसूजा इस समय निजी यात्रा पर राज्य से बाहर हैं।
Goa Assembly Speaker Resign: रमेश तावड़कर ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, तावड़कर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।