
अचानक चक्कर खाकर बेहोश हुई छात्राएं : 35 बालिकाओं को पहुंचाया अस्पताल
सुहेला। अचानक चक्कर खाकर बेहोश हुई छात्राएं : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह में बुधवार को अचानक छात्राओं को चक्कर आने लगे, देखते ही देखते कई बालिकाएं बेहोश हो गई।
इससे शाला में अफरातफरी मच गई। एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण निजी वाहनों के माध्यम से इन बालिकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज़ जारी है। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचा था।
अचानक चक्कर खाकर बेहोश हुई छात्राएं :
सुहेला के सरकारी स्कूल में छात्राएं अचानक बेहोश होने लगी हैं। छात्राओं ने चक्कर आना और उल्टी होने जैसा लग रहा था । यह मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है, मगर अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस मामले में लोगों का कहना है
कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं।
बाकी के सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी गेंदले के द्वारा मना करने पर विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई है। स्थानीय लोग शिक्षा विभाग को कोस रहे हैं।