
जॉर्ज सोरोस विवाद: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, BJP को बताया फेक न्यूज का सहारा
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
जॉर्ज सोरोस विवाद: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, BJP को बताया फेक न्यूज का सहारा
भारत की संसद में इन दिनों जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने जहां जॉर्ज सोरोस के नाम पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है, वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को अप्रत्यक्ष रूप से फंडिंग कर रही है। उन्होंने कहा,
कांग्रेस ने मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे:
कांग्रेस ने बताया कि जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने Aspada और SONG फंड के जरिए 90 मिलियन डॉलर छोटे उद्योगों, किसानों और स्टार्टअप्स में निवेश किए। Aspada ने Neo Growth और Capital Float को बड़ी फंडिंग दी, जिनके संस्थापक मोदी के करीबी माने जाते हैं।
कांग्रेस नेत्री ने बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने फ्रेंच मीडिया कंपनी Mediapart का हवाला दिया, जबकि Mediapart ने इसे फेक न्यूज करार दिया।
बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने इंडिया के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने आंतरिक मतभेदों को छिपाने के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं।
जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। जहां कांग्रेस मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी इसे विपक्ष की साजिश करार दे रही है। इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में और तीखी बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.