
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक गंभीर की मां की तबीयत अचानक गंभीर रूप से खराब हो गई, उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में गंभीर अपने परिवार के साथ रहने के लिए तत्काल भारत रवाना हो गए हैं।
Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां कर रही है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इस अहम सीरीज में टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह टीम अनुभव के लिहाज़ से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, और ऐसे में कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी बेहद अहम मानी जा रही थी।
Gautam Gambhir : टीम इंडिया को 13 से 16 जून के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना है, ताकि प्लेइंग इलेवन और रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। लेकिन अब गंभीर की गैरमौजूदगी में बाकी सपोर्ट स्टाफ को यह ज़िम्मेदारी निभानी होगी। फैंस और टीम दोनों को उम्मीद है कि गंभीर की मां जल्द स्वस्थ हों और वे 20 जून से पहले टीम से दोबारा जुड़ सकें। हालांकि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि गंभीर कब इंग्लैंड वापस लौटेंगे, क्योंकि यह उनकी मां की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगा।