
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: नई दिल्ली/लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को तीखी बहस हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि ग्राउंड स्टाफ ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की धमकी दी। जवाब में गंभीर ने कहा, “जाओ, जहां चाहो शिकायत कर लो, लेकिन हमें नहीं बताओ कि क्या करना है।”
Gautam Gambhir: एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया अभ्यास सत्र के दौरान हुआ। गंभीर मेहमान टीम को दी जा रही सुविधाओं से नाखुश थे। फोर्टिस के साथ उनकी बातचीत शांतिपूर्ण शुरू हुई, लेकिन जल्द ही तीखे झगड़े में बदल गई। गंभीर गुस्से में फोर्टिस की ओर उंगली दिखाते हुए चिल्लाए। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और सपोर्ट स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। फोर्टिस ने शिकायत की धमकी दी, लेकिन गंभीर बेपरवाह रहे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
England have started playing dirty games. The Oval’s chief curator was trying to dictate terms to Indian Cricket Team on how they should practice and causing troubles during a practice session.
Head Coach @GautamGambhir identified his mind games and…
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) July 29, 2025
Gautam Gambhir: फोर्टिस ने मीडिया से कहा, “मुझे नहीं पता कि गंभीर क्यों गुस्सा थे। मेरा कोई पक्ष नहीं है।” उन्होंने गंभीर से पहले कभी न मिलने की बात कही। फोर्टिस की मेहमान टीमों से तंज कसने और आक्रामक व्यवहार की पुरानी शिकायतें रही हैं, लेकिन गंभीर ने उन्हें कड़ा जवाब दिया।
Gautam Gambhir: भारत 1-2 से पीछे चल रही सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश में है। टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव पर विचार कर रहा है। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.