गौतम अडानी ने किया बेटे की शादी की तारीख का ऐलान : जानिए कब फेरे लेंगे जीत अडानी
प्रयागराज। गौतम अडानी ने किया बेटे की शादी की तारीख का ऐलान : प्रयागराज महाकुम्भ लगातार मिसाल पर मिसाल बना रहा है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अपनी पत्नी के साथ आज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने सपरिवार संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर उन्होंने क्या कहा ? अपने बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर क्या कहा – सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए एशियन न्यूज़ भारत के साथ –
गौतम अडानी ने किया बेटे की शादी की तारीख का ऐलान : कौन से तारीख को अडानी के घर गूंजेगी शहनाई
तमाम लोग सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं कि गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी की शहनाई कब बजेगी। तो ऐसे लोगों की बेचैनी को कम करते हुए गौतम अडानी ने अपनी इस यात्रा में अपने बेटे जीत अडानी की शादी का ऐलान भी किया। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे की शादी 7 फरवरी को है।
महाकुंभ में गौतम अडानी सबसे पहले इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचे। जहां उन्होंने महाप्रसाद बनाते हुए देखा। असल में , महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में गौतम अडानी ने आज खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा लिया।
गौतम अडानी ने कहा, कि ‘आज मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव था। मैंने जो अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ नहीं है। ‘
अडानी ने महाकुंभ के व्यवस्थित आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, कि ‘मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को बहुत सारा धन्यवाद देता हूं। मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है। ‘
गौतम अडानी ने कहा, ‘जीत की शादी 7 फरवरी को होगी। हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह ही हैं। उनकी शादी बहुत ही साधारण और पूरे पारंपरिक तरीके से होगी।
‘उत्तर प्रदेश को लेकर कही बड़ी बात
गौतम अडानी ने आगे कहा,कि ‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, यहां की आबादी 27 करोड़ है। अडानी समूह उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान देना जारी रखेगा। हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यानि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






