
Ganesh Visarjan 2024
Ganesh Visarjan 2024 : अमरावती/महाराष्ट्र : अमरावती जिले मे तीन दिनो तक चलेगा गणेश विसर्जन : अमरावती जिले मे गणेश विसर्जन की शुरुवात अनंत चतुर्दशी याने 17 सितम्बर से हो गई जिसके चलते घर घर मे विराजे गणेश जी का विसर्जन आज से शुरु हुये जिसके चलते पुलीस बंदोबस्त मे यह गणेश विसर्जन 19तारीख तक जारी रहेगा अमरावती जिले के
संवेदनशील शहरो मे ड्रोन कॅमेरे से गणेश विसर्जन पर पुलीस बल द्वारा ध्यान रखा जा रहा वही राजस्व विभाग द्वारा नदी तालाबो पर सुरक्षा के सभी ईतेजाम नजर आ रहे जिसके चलते गणेश भक्त हर्षोल्लास के साथ अपने बाप्पा का विसर्जन करने गणेश भक्त नदी तालाबो की ओर जाते नजर आ रहे।
Check Webstories