
Ganesh Chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024 : रायपुर : राजधानी रायपुर में गणेश पक्ष की धूम देखी जा रही है कल गणेश की राजधानी रायपुर में जगह-जगह विराजित होंगे जिसे लेकर मूर्तिकारों के दुकानों से मूर्तियां अब अपने स्थान पर पहुंचने शुरू हो चुकी है,,,
समिति वाले गाजे बाजे के साथ मूर्तिकार के पास अपनी ऑर्डर की हुई मूर्तियां लेने पहुंच रहे हैं,,, राजधानी रायपुर की अगर बात की जाए तो राठौर चौक प्रभात टॉकिज गंज पर स्टेशन रोड गोल बाजार आजाद चौक समता कॉलोनी गुढ़ियारी फाफाडीह रेलवे स्टेशन ऐसे कई जगह है
जहां पर भव्य रूप से गणपति बप्पा की मूर्ति विराजित की जाती है,,, प्योर मिट्टी का उपयोग करके यह मूर्तियां बनाई गई है साज सज्जा के लिए बाहर से सामान ऑर्डर किए गए थे जिसे अब पूरी तरीके से बप्पा को मूर्ति रूप दी जा चुकी है और कल राजधानी रायपुर के अलग-अलग जगह पर गणपति जी विराजित होंगे,,,