
सीतापुर सरगुजा
सीतापुर सरगुजा : सरगुजा जिले में हुए संदीप हत्याकांड का पूरे प्रदेश में इसका माहौल देखने को मिल रहा है जिसमे कुछ दिनों पूर्व दीपक बैज ने भी इस मामले पर।बयान दोय था
जहाँ कांग्रेस इस हत्याकांड को लेकर अब समाज का समर्थन कर रही है इसी को लेकर कल सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने प्रेसवार्ता की थी और कहा था
कि कांग्रेस इस हत्याकांड में परिजनों को उकसाने व अपनी रोटी सेकने का काम कर रही है इस बीच उन्होंने कांग्रेस काल मे हुए सीतापुर में अमीषा हत्याकांड को लेकर भी बात कही थी
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
जहाँ आज सीतापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेसियों ने एस डी एम को संदीप हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा जहाँ मीडिया से बात करते वक़्त अमरजीत भगत सीतापुर विधायक को आड़े हाथ ले लिया
और कहा विधायक पूर्व सैनिक राह चुके है लेकिन उनके कार्य जनता खुश नही है तो भगत ने कहा कि विधायक ने संदीप के परिजनों से कहा था कि मैं पहले विधायक जैसा नही हूँ मैं मारता भी
Rashifal Today 12 Sept 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
हूँ साथी भगत ने अमीषा हत्याकांड को लेकर भी सीतापुर विधायक को आड़े हाथ ले।लिया आईये सुनते है क्या कहा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने ।