
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा एक बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ प्रोविडेंट फंड (EPFO) में 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह वारंट EPFO के आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया, जिन्होंने पुलकेशीनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला?
रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के हिस्सेदार हैं और मैनेजमेंट का जिम्मा उनके पास है। आरोप है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने प्रोविडेंट फंड का पैसा काटा, लेकिन इसे EPFO के अकाउंट में जमा नहीं किया। इस घोटाले की कुल राशि 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
कर्मचारियों ने दर्ज कराई शिकायत
कंपनी के कर्मचारियों ने इस मामले में उथप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 4 दिसंबर को पुलकेशीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। हालांकि, शुरुआत में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद खुद EPFO के आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पत्र लिखा।
उथप्पा की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस मामले पर रॉबिन उथप्पा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे ही यह मामला मीडिया में आया, उम्मीद है कि उथप्पा जल्द ही अपनी सफाई देंगे।
रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर
रॉबिन उथप्पा ने 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। 39 वर्षीय उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले। वनडे में उनके नाम 934 रन और टी20 में 249 रन हैं। इसके अलावा, आईपीएल में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया।
यह मामला उथप्पा के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। फिलहाल, पुलिस और EPFO की ओर से आगे की कार्रवाई का इंतजार है। उथप्पा की तरफ से आने वाली प्रतिक्रिया इस विवाद को लेकर स्थिति स्पष्ट कर सकती है।