
Floods in Texas
Floods in Texas: वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में अचानक आई बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ग्वाडालूप नदी के किनारे पानी का बहाव बहुत तेज हो गया, जिससे कई घर एवं कैंप तबाह हो गए। इस हादसे के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
Floods in Texas: रिपोर्ट्स के अनुसार, नदी के आस पास वाले इलाके में महीने भर की बारिश कुछ ही घंटों में हो गई, जिसके कारण नदीं का पानी 29 फीट ऊपर पहुंच गया और यह भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। बता दें कि इस भयाववह बाढ़ के कारण अब तक 51 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 15 बच्चे भी शामिल हैं। अचानक आई इस बाढ़ की घटना में अभी भी कई लोग लापता हैं।
Floods in Texas: लापता होने वालों मलोगों में कैंप मिस्टिक समर कैंप जाने वाली 27 लड़कियां भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मृतकों में से अभी भी 8 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिकी सरकार का कहना कि लापता लोगों के तलाश के लिए रेस्क्यू टीम अपना काम कर रहे हैं। अभी तक 850 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.