
सीहोर में हुआ एशियन न्यूज़ इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन 2024 का पहला चरण
भोपाल : स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी प्रस्तुत एशियन न्यूज़ इंटर स्कूल क्विज कांपटीशन 2024 फर्स्ट राउंड का आयोजन सीहोर में किया गया। जिसमें हाई स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
प्रथम राउंड में आज शारदा विद्या मंदिर, सेंट एनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्विज कांपटीशन कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
क्विज कंपटीशन में करंट अफेयर और जनरल नॉलेज से संबंधित 50 प्रश्नों का क्वेश्चन पेपर विद्यार्थियों ने सॉल्व किया। पहले राउंड में स्कूल में स्कूल के विद्यार्थियों के बीच यह आयोजन किया गया। इनमें से चार प्रथम आने वाले छात्रों का
दूसरे चरण के लिए सिलेक्शन किया जाएगा जिनका भोपाल में अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ कांपटीशन करवाया जाएगा। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा।