
Raja Raghuvanshi Murder Case
Film on Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। शिलांग में हनीमून के दौरान राजा की रहस्यमयी मौत और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की कथित बेवफाई की कहानी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। मुंबई के फिल्म निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने इस हाई-प्रोफाइल केस पर आधारित फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का ऐलान कर दिया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें राजा और सोनम की तस्वीर के साथ जंगल और तीन लोगों की झलक दिखाई गई है।
Film on Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिवार और निर्देशक निम्बावत ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म की घोषणा की। निम्बावत ने बताया कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर होगी, जो राजा की जिंदगी, उनके वैवाहिक रिश्ते और हत्या की गुत्थी को उजागर करेगी। फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी। राजा के भाइयों ने बताया कि निर्देशक ने परिवार से मिलकर कहानी तैयार की है, ताकि सच्चाई को दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
Film on Raja Raghuvanshi Murder Case: 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। हनीमून के लिए सोनम ने शिलांग जाने का प्लान बनाया। 23 मई को सोनम ने अपनी सास को बताया कि वे जंगल में एक झरने के पास हैं, जिसके बाद दोनों का फोन बंद हो गया। 2 जून को राजा का शव शिलांग के वेइसाडोंग फॉल्स के पास मिला, जबकि सोनम गाजीपुर से हिरासत में ली गईं। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें सोनम मुख्य संदिग्ध है। केस अभी कोर्ट में है। इस फिल्म से परिवार को न्याय की उम्मीद है।