
Film Bengal 1947 : इन दिनों खूब धमाल मचा रही हैं फिल्म बंगाल 1947.....
रायपुर, महेश कुमार साहू
Film Bengal 1947 : फिल्म ‘बंगाल 1947 मूवी रिलीज हो गई है। मूवी इन दिनों खूब धमाका मचा रही है। दर्शन को खूब पसंद आ रहे है। वही देवोलीना भट्टाचार्जी यह फिल्म में रोमांस और ऐतिहासिक की उथल-पुथल को बहुत अच्छे से पेश किया गया है।
Film Bengal 1947 : लेखक-निर्देशक आकाशादित्य लामा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हमें 1947 के बंगाल में ले जाती है जो भारत के विभाजन की स्मृति में अंकित है। इस उथल-पुथल से भरी पृष्ठभूमि से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आती है, जो विभाजित भूमि की जटिलताओं से भरपूर है। जैसा कि मूवी में देखा गया है।
दर्शक ने बताया कि, ये बंगाल 1947 मूवी रिलीज हो गई है। ये मूवी काफी अच्छी है। ये बंगाल के संस्कृति के बताया गया है… हमारे पूर्वज कैसे थे वहा का रहन सहन को बताया है। ये मूवी सभी को देखना चाहिए…. काफी अच्छी स्टोरी है… बंगाल के हर एक एक कहानी को दर्शाया गया है…
दर्शकों ने आगे कहा कि, फिल्म ‘बंगाल 1947’, हमें 1947 के बंगाल में ले जाती है, जो भारत के विभाजन की याद में एक विशेष समय है. फिल्म का संगीत अभिषेक रे द्वारा रचित है।
आपको बता दें कि, फिल्म में सोहेला कपूर, ओमकार दास मानिकपुरी, आदित्य लखिया, अनिल रस्तोगी, प्रमोद पवार, अंकुर अरमाम, सुराभि श्रीवास्तवा, फलक राही, विक्रम टीडीआर और अतुल गंगवार ने काम किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.