
फिलीपींस की युवती को प्यार हुआ, बनाया बिहारी दूल्हा....
मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया ब्लॉक के रहवासी एक युवक ने फिलीपींस की एक युवती से प्यार हो गया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ गयी. अब दोनों ने मोतिहारी जिले में रीति-रिवाज से शादी की है. फीलीपींस की महिला का परिवार भी बिहार शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था.
कहा जाता है कि प्यार में सब जायज होता है प्यार में ना जात – पात न धर्म और ना ही उच्च नीच देखा जाता है और सच्चा प्यार हो जाए तो किसी देश की दूरिया भी उसे रोक नहीं सकती हैं. ऐसा ही इस कहावत के हिसाब से पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड अंतर्गत चिंतामनपुर गांव के अमृत श्रीवास्तव और फिलीपींस की चारलिंन. आज से 5 साल पहले चकिया प्रखंड के चिंतामणपुर गांव के अमृत श्रीवास्तव दुबई पढ़ाई करने गए थे. पढ़ाई पूरी कर वो दुबई में ही जॉब करने लगे. वहीं वो किसी कार्यक्रम में शामिल होने एक होटल में पहुंचे थे जहां अमृत की मुलाकात चार्लीन से हुई. एक ही नजर में दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया, लेकिन दोनों ने इसका इजहार उस समय नहीं किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.
बातचीत करते हुवे दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने का कसमें खायी और लिव इन रिलेशन में रहने लगे. 3 साल से अमृत और चार्लीन लिव इन में रह रहे थे. दोनों ने अपने-अपने परिजनों को अपनी स्थिति बताई फिर उनसे शादी के लिए सहमति मांगी. दोनों के परिजनों ने शादी के लिए मंजूर हो गए और उसके बाद फिर इन दोनों के जो सपने थे वह पूरा होने वाला था.
बीते साल 2024 में ही इनकी शादी होनी थी. अमृत के परिवार में एक घटना घटित होने के कारण उसे शादी रोकना पड़ा था. फिलिपींस की रहने वाली चार्लीन अपने पिता मैगनोलिया और बाकी परिजनों के साथ 4 फरवरी को मोतिहारी पहुंची और बिहार के रीति-रिवाज को देखा और अच्छे से समझ कर शादी की सारी तैयारियां कराने लगी.
जिसके बाद दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई. दूसरी तरफ अमृत श्रीवास्तव और चार्लीन की अंतर्राष्ट्रीय शादी मोतिहारी में खूब चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि ये शादी दो अलग-अलग संस्कृतियों और जातियों के मिलन का उदाहरण बनकर सामने आया है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.