
Fighting on the Cricket Field
Fighting on the Cricket Field: नई दिल्ली। ढाका में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की उभरती टीमों के बीच चल रहे चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक अप्रिय घटना ने खेल की मर्यादा को ठेस पहुंचाई। मैच के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज रिपोन मंडल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शेपो एंतुली के बीच तीखी झड़प हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
Fighting on the Cricket Field: छक्के से भड़का विवाद, नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंचा टकराव
विवाद की शुरुआत तब हुई जब 22 वर्षीय रिपोन मंडल ने एंतुली की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच आंखों-आंखों में टकराव शुरू हो गया। स्थिति तब और बिगड़ी जब रिपोन नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर बढ़े और एंतुली ने उन्हें कुछ कहा। तीखी बहस जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई।
Fighting on the Cricket Field: हेलमेट खींचने और बल्ला दिखाने तक पहुंचा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंतुली ने रिपोन के हेलमेट को खींचने की कोशिश की, जिसका जवाब बल्लेबाज ने गुस्से में बल्ला दिखाकर दिया। अंपायर कमरुज्जमान ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन एंतुली बार-बार रिपोन के करीब पहुंचते रहे। आखिरकार अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप कर दोनों को अलग करना पड़ा।
Fighting on the Cricket Field: गेंद फेंकने की कोशिश ने बढ़ाया विवाद
घटना के कुछ ही गेंदों बाद एंतुली ने अपने फॉलो-थ्रू में गेंद रोककर रिपोन की ओर फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने सतर्कता से रोक लिया। इस व्यवहार को लेकर कमेंटेटर नाबिल कैसर ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “अस्वीकार्य” करार दिया। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में इस तरह की शारीरिक झड़प दुर्लभ और निंदनीय है।”
Fighting on the Cricket Field: संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी
फिलहाल, किसी तरह की आधिकारिक कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अंपायर की रिपोर्ट के आधार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) द्वारा दोनों खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।