
नकली होलोग्राम
राजनांदगांव/डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ क्षेत्र में ग्राम करवारी के एक फार्म हाउस में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब पर छत्तीसगढ़ ब्रांड के जाली होलोग्राम, लेबल और सील लगाकर बाजार में खपाने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
एक हफ्ते पहले हुई थी बड़ी कार्रवाई
पिछले हफ्ते डोंगरगढ़ पुलिस ने 432 पेटियों में पैक मध्यप्रदेश की शराब बरामद की थी। इसके बाद जांच में फार्म हाउस में नकली शराब बनाने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था। पुलिस ने इस अड्डे को ध्वस्त कर दिया था।
मास्टरमाइंड निकला फार्म हाउस का मालिक
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस पूरे नेटवर्क को ‘सोनू उर्फ रोहित नेताम’ चला रहा था, जो फार्म हाउस का मालिक भी है। उसने मोटा मुनाफा कमाने के लिए यह गैरकानूनी गिरोह बनाया था। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि छत्तीसगढ़ ब्रांड के नकली होलोग्राम, लेबल और सील कहाँ से आए और इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।
जांच जारी
पुलिस इस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के सभी पहलुओं का पर्दाफाश हो सके। यह घटना छत्तीसगढ़ में नकली शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।