
ईवीएम मशीनों की आज होगी कमीशनिंग
रायपुर : ईवीएम मशीनों की आज होगी कमीशनिंग सुबह 10 बजे ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का होगा कार्य सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी ईवीएम कमीशनिंग हैदराबाद के इंजीनियर सभी VVPAT मशीनों में सिंबल लोडिंग का करेंगे कार्य रैंडम रूप से चुने गए 5% मशीनों पर एक हजार मत डालकर मॉकपोल किया जाएगा
रायपुर में आज सुबह 10 बजे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की कमीशनिंग प्रक्रिया शुरू होगी। यह कार्य सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा
जहां हैदराबाद के इंजीनियर सभी VVPAT (वोटर वेरिफ़ायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों में सिंबल लोडिंग का कार्य करेंगे।इस प्रक्रिया के तहत, रैंडम रूप से चुने गए 5% मशीनों पर एक हजार मत डालकर मॉकपोल किया जाएगा।
यह कदम चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।चुनाव आयोग ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के
अनुसार EVM और VVPAT से जुड़ी प्रक्रियाओं में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें सिंबल लोडिंग यूनिट्स की हैंडलिंग और स्टोरेज के लिए नए प्रोटोकॉल शामिल हैं