EPFO New Rule : नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। पीएफ निकासी की जटिल प्रक्रिया और लंबा इंतजार अब इतिहास बनने वाला है। EPFO जल्द ही ऐसा नया पेमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत खाताधारक एटीएम ही नहीं, बल्कि UPI के जरिए भी सीधे अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे।
EPFO New Rule : सूत्रों के मुताबिक, यह नई सुविधा अप्रैल 2026 तक शुरू की जा सकती है। इसके लिए EPFO अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह अपग्रेड कर रहा है। लक्ष्य साफ है—बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए, बिना अतिरिक्त मंजूरी के, जरूरत पड़ते ही पीएफ की रकम तुरंत उपलब्ध कराना।
EPFO New Rule : EPFO 3.0 तैयार, ट्रायल सफल-
जानकारी के अनुसार EPFO 3.0 सिस्टम का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अब तक किसी बड़ी तकनीकी खामी की सूचना नहीं है। संगठन पूरी सावधानी के साथ टेस्टिंग कर रहा है, ताकि नई व्यवस्था लागू होते ही खाताधारकों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
EPFO New Rule : ATM कार्ड और UPI-दोनों से निकासी संभव-
नई व्यवस्था में कर्मचारियों को पीएफ खाते से लिंक किया गया एटीएम कार्ड मिल सकता है, जिससे तय सीमा तक सीधे कैश निकाला जा सकेगा। वहीं, UPI के जरिए पीएफ बैलेंस से भुगतान और ट्रांसफर की सुविधा भी दी जाएगी। यानी मेडिकल इमरजेंसी हो या अचानक पैसों की जरूरत-अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
EPFO New Rule : पहले से मिल रही 75% निकासी की सुविधा-
गौरतलब है कि EPFO पहले ही खाताधारकों को जमा पीएफ राशि का 75 प्रतिशत तक निकालने की अनुमति दे चुका है। अब ATM और UPI जैसी सुविधाएं जुड़ने से यह प्रक्रिया और भी तेज, आसान और पारदर्शी हो जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
