
बीजापुर: दशहरे पर नक्सली संगठन को बड़ा झटका, 103 नक्सलियों का सरेंडर, 1 करोड़ 7 लाख का था इनाम घोषित
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह घटना गंगालूर क्षेत्र के एंड्री जंगलों में हुई, जहां जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और अन्य सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गंगालूर इलाके में नक्सलियों की भारी मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
गुरुवार सुबह एंड्री जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर बड़े कैडर को निशाना बनाया। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।