
Ek Ped Maa Ke Naam Campaign
Ek Ped Maa Ke Naam Campaign : मथुरा : मथुरा में आज सांसद हेमा मालिनी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपनी सहभागिता निभाने हुए जवाहर बाग में दो पेड़ लगाए जहां पर हेमा मालिनी ने कचनार और पीपल का पेड़ लगाए है
वहीं हेमा मालिनी में पेड़ लगाने के वाद भगवान से उस पेड़ की दिर्गायु की भी कामना करी है और साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए बोला है की हमने आज आज पेड़ लगाए है
अपनी मां के नाम और सबकी मां के नाम के साथ भारत माता के नाम से पेड़ लगाया है उसी के साथ उन्होंने यूपी में कांवड़ यात्रा में चल रहे मुस्लिम लोगों के हिंदू दुकानों के नाम पर सांसद हेमा मालिनी ने बोला की व्यापार तो सभी करते है
Ek Ped Maa Ke Naam Campaign
और और मिलजुल कर व्यापार करना तो अच्छा है मगर आपस में प्रेम बना रहे यही कोशिश होनी चाहिए और कांवड़ यात्रा को लेकर मुझे नही मालूम और में
क्या बोलूं मगर जिस तरह से यहां पोशाक का काम बड़ी संख्या में मुस्लिम करते है जोकि हम सब प्रेम से रहे इसमें मुझे कोई बुराई नही लगती है ।