पंजाब CM भगवंत मान के घर पहुंची EC की टीम, जांच की असली वजह आई सामने...
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की राजनीति गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस पर छापा मारा। आयोग की टीम वहां तलाशी लेने पहुंची थी।
चुनाव प्रचार में जुटे हैं भगवंत मान
भगवंत मान इन दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और यहीं डेरा डाले हुए हैं।
धन वितरण की शिकायत पर हुई कार्रवाई
रिटर्निंग ऑफिसर ओ.पी. पांडे ने बताया कि cVIGIL ऐप के जरिए शिकायत मिली थी कि कपूरथला हाउस से धन वितरण किया जा रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम जांच के लिए वहां पहुंची। हालांकि, कमरों के दरवाजों पर ताले लगे होने के कारण तलाशी नहीं ली जा सकी।
प्रवेश वर्मा पर भी लगाए आरोप
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग की नजर उन पर नहीं जाती। उन्होंने कहा कि वर्मा खुद ट्वीट कर बताते हैं कि वह कहां धन वितरित करेंगे, लेकिन छापेमारी सिर्फ भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के घरों पर की जा रही है।
